Tamil Nadu Controversy: मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, घर की कुर्की करने पहुंची पुलिस

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहारी मजदूरों पर हमले का फ़र्ज़ी वीडियो (Fake Video) बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) ने सरेंडर कर दिया है। मनीष ने बेतिया (Betiya) के जगदीशपुर ओपी (Jagdishpur OP) में सरेंडर किया है। इधर, जगदीशपुर ओपी की पुलिस (Police) शनिवार सुबह मनीष के घर की कुर्की करने पहुंची। मजिस्ट्रेट (Magistrate) की तैनाती में मझौलिया के डुमरी महनवा गांव में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू के दी हैं।
मनीष कश्यप के सरेंडर पर EOU ने जानकारी देते हुए बताया कि, "तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के फेक वीडियो बनाने के केस में वांटेड मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है। गिरफ्तारी और कुर्की के डर से आज बेतिया के जगदीशपुर ओपी में मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।"
आपको बता दे कि, पटना (Patna) और चंपारण पुलिस (Champaran Police) के साथ EOU की ओर से बनाई गयी एसआईटी की 6 टीमें कल से लगातार मनीष के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद शनिवार को मनीष कश्यप के मझौलिया थाने (Majhaulia Police Station) में घर पर कुर्की की गई। इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया है।
इस मामले में मनीष कश्यप पर पटना में 3 FIR दर्ज हैं। जसमे 2 केस आर्थिक अपराध इकाई ने तमिलनाडु विवाद (Tamil Nadu Controversy) पर फ़र्ज़ी वीडियो बनाने को लेकर दर्ज किये है। वहीं 7 केस अपनी फ़र्ज़ी गिरफ्तारी की बात को वायरल करने के लिए दर्ज किया गया है। इधर पश्चिम चंपारण (West Champaran) में भी मनीष पर कुल 7 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक केस पर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट (Court) में अर्जी दी थी। इसी को लेकर शनिवार की सुबह से कार्रवाई की जा रही थी।